IPL 2018 KXIP vs KKR : Chris Gayle, KL Rahul gives roaring start, rain plays spoil sport | वनइंडिया

2018-04-21 136

Chris Gayle and KL Rahul gave a smashing start to Kings XI Punjab who are chasing down down KKR's 192 run target, but it was unfortunate that rain played spoil sport during the match. Kolkata Knight Riders has set a target of 191 runs for Punjab to chase in 20 overs.


कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है. बड़े स्कोर वाले इस मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई. क्रिस लिन ने जहां 41 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. वहीं, कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी ताबड़तोड़ 28 गेंदों में 43 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के दोनों ओपनर क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने धमाकेदार शुरुआत की. बारिश के मैच में खलल डालने तक पंजाब का स्कोर बिना विकेट खोए 96 रन था. जीत के लिए अब पंजाब को इतने ही रन बनाने भी है. लोकेश राहुल 46 तो क्रिस गेल 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.